विश्वविद्यालय द्वारा संचालित BLIS व DLIS कार्यक्रमों के प्रायोगिक प्रश्नपत्रों (DLIS-02and 03, BLIS-03 and 04) की बकाया प्रायोगिक परीक्षा जून 2021 एवं दिसम्बर 2021 की सम्मिलित परीक्षा हेतु डिफाल्टर विद्यार्थियों (जिनकी कार्यक्रम की अधिकतम अवधि शेष है) के लिये ऑफलाईन/ ऑनलाईन परीक्षा फार्म भरने हेतु अवसर दिया जा रहा है। प्रायोगिक परीक्षा में बैठने के इच्छुक डिफॉल्टर विद्यार्थी निम्नानुसार परीक्षा हेतु आवेदन करें ।

विवरण | अन्तिम तिथि | परीक्षा शुल्क |
---|---|---|
प्रवेश सत्र जुलाई 2017 में प्रवेशित विद्यार्थी जिनका स्कॉलर नम्बर 17xxxx – 07xxxx से प्रारम्भ है । ऐसे डिफॉल्टर विद्यार्थियों को ऑफलाईन परीक्षा आवेदन मय शुल्क का चालान डाक द्वारा अथवा व्यक्तिषः उपस्थित होकर परीक्षा नियंत्रक, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा 324021 पर जमा करवाना होगा। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। | 12 अगस्त 202 | रूपये 200 प्रति प्रश्नपत्र |
्रवेश सत्र जनवरी 2018, जुलाई 2018, जनवरी 2019 व जुलाई 2019 में प्रवेशित डिफॉल्टर विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन मय शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.vmou.ac.in पर केवल ऑनलाईन भरना होगा। ऑफलाईन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। | 12 अगस्त 202 | रूपये 200 प्रति प्रश्नपत्र |
परीक्षा दिसम्बर 2020, जिसका परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना शेष है, के डिफॉल्टर विद्यार्थियों को (जिनकी कार्यक्रम की अधिकतम अवधि शेष है ) इस परीक्षा के बाद आयोजित की जाने वाली आगामी परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जा सकेगा । | 12 अगस्त 202 | रूपये 200 प्रति प्रश्नपत्र |