VMOU Kota Time Table 2022 ! VMOU Exam Date, Assignment, Defaulter From Exam

 

VMOU Exam Date 2022

Vmou assignment 2022

Vmou time Table 2022

Vmou Defaulter From 2022

✳️ जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 21 में जिस प्रोग्राम में एडमिशन लिया चाहे वो प्रथम वर्ष या दितीय वर्ष या अंतिम वर्ष हो उनके एग्जाम 22 जून से स्टार्ट हो रहे है। आप का एग्जाम सेक्शन दिसंबर 21 ही कहा जायेगा ।क्योंकि आप ने जनवरी में एडमिशन लिया तो आप के एग्जाम दिसंबर में होते है। कुछ कारणों से लेट हो रहे है।

✳️ जिन विद्यार्थियों ने डिफॉल्टर फॉर्म 19 अप्रैल से 31 मई के बीच तक भरा है उनके भी एग्जाम 22 जून से ही स्टार्ट हो रहे है। आप भी टाइम टेबल ये ही रहेगा

✳️ जिन विद्यार्थियों ने एडमिशन जुलाई 21 में विभिन्न कोर्सेज में लिया है उनके एग्जाम जून 22 से नही है। ये टाईम टेबल आप के लिए नही है।

आप के एग्जाम जब भी होगे तो ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होगा 

✳️ 22 जून से स्टार्ट होने वाली एग्जाम के एडमिट कार्ड 15 जून तक अपडेट हो जायेगे

✳️ असाइनमेंट जुलाई 21 और जुलाई 20 जिन विद्यार्थियों के जमा नही हुए है उनके ऑनलाइन एसाइनमेंट 20 के बाद ही डाउनलोड होगे उसके बाद ही sumbit होगे 

✳️ एसाइनमेंट के नम्बर रिजल्ट में अपडेट नही हुए है। इसका समाधान जून के 2nd वीक तक हो जाना सम्भावित है।

✳️ डिफॉल्टर की लास्ट डेट 31 मई 2022 है, जो भी विद्यार्थी लास्ट एग्जाम में फेल हो गए थे या पेपर छूट गए थे, वे फॉर्म भरकर इस परीक्षा में शामिल हो सकते है ।

✳️ इस बार भी पेपर 90 मिनट या डेढ़ घण्टे का होगा ।

✳️ एक दिन में एक कोर्स के दो पेपर आयोजित होंगे ।

जैसे सुबह वाली शिफ्ट में राजनीति विज्ञान पेपर प्रथम तो शाम वाली शिफ्ट में पेपर नम्बर दो ।

✳️ परीक्षा पद्धति की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का इंतज़ार करे ।

एग्जाम और प्रैक्टिकल से सम्बन्धित सूंचना प्राप्त करने के लिए ज्वाइन करे टेलीग्राम ग्रुप । आप को सटीक और समय पर जानकारी प्राप्त होगी।

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

https://telegram.me/vmou_kota_group

बार बार पूछे जाने वालें सवाल👇

जून से किसके एग्जाम शुरू हो रहे है

डिफॉल्टर की परीक्षाएं कब होगी

जुलाई 2021 की परीक्षाएं कब होगी

22 जून से होने वाली परीक्षाओं के प्रवेश पत्र कब आएंगे

जुलाई 2021 एंड जुलाई 2020 के असाइनमेंट कब जमा होगी

रिजल्ट में असाइनमेंट के नंबर कब जुड़ेंगे

जो विद्यार्थी लास्ट एग्जाम में फेल हो गए हैं या कोई पेपर छूट गया है तो वह फॉर्म कौन सा और कब भरें

इस बार पेपर का समय क्या रहेगा और 1 दिन में कितने पेपर होंगे

सभी सवालों के जवाब 👇

1 thought on “VMOU Kota Time Table 2022 ! VMOU Exam Date, Assignment, Defaulter From Exam”

Leave a Comment