वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में एमएससी में
प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की काउंसलिंग 6 अक्टूबर से
विश्वविद्यालय परिसर स्थित शिक्षा विद्यापीठ भवन में होगी। यह प्रक्रिया मेरिट के अनुसार चलेगी। काउंसलिंग 6, 7, 10 और 11 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी। निदेशक विज्ञान एवं तकनीकी विद्यापीठ प्रो. बी. अरुण कुमार ने बताया कि काउंसलिंग के लिए आवश्यक सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल दी है। रसायन
विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, भौतिकी व भूगोल में एमएससी की प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई करने वाले
विद्यार्थी अपनी मेरिट के अनुसार सभी मूल दस्तावेज के साथ उनकी सत्यापित कॉपी लेकर काउंसलिंग में उपस्थित हों। प्रवेश निश्चित होने पर उसी दिन कार्यक्रम शुल्क 12 हजार
चालान से जमा कराना होगा।
