MSC Entrance Exam for July 2022 Session Download Permission Letter : प्रवेश सत्र जुलाई 2022 में M.Sc. वनस्पति शास्त्र (Botany), रसायन शास्त्र(Chemistry), भुगोल (Geography), भौतिक विज्ञान (Physics), प्राणी शास्त्र (Zoology), की प्रवेश परीक्षा दिनांक 11 सितम्बर 2022 (रविवार) को क्षेत्रीय केन्द्र मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के अनुमति पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.vmou.ac.in पर शीघ्र अपलोड़ कर दियें है विद्यार्थी अपने उक्त अनुमति पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकतें है। इस सम्बन्ध में पृथक से कोई सूचना / SMS इत्यादि नही भिजवाया जाएगा।
How To Download VMOU MSc Entrance Admit Card 2022
- सबसे पहले vmou की official website पर जाए जिसकी लिंक आपको नीचे टेबल मे दी गई है
- उसके बाद Important Announcements मे notice पर क्लिक करे
- उसके बाद नोटिस मे Download Permission Letter पर क्लिक करे
- उसके बाद ENTRANCE TEST PERMISSION LETTER का पेज खुलेगा वहा अपने roll number या control number लगाकर अपना प्रवेश पत्र Download करे
- अगर Control number नही है तो आप अपने नाम और DOB से प्रवेश पत्र Download करे
